हमारा रतलाम एक सार्वजनिक (इलेक्ट्रोनिक) मंच है इस मंच पर नवीनतम तकनीक का उपयोग करने वाले, रतलाम शहर में रहने वाले या इससे जुडे, सकारात्मक सोच रखने वाले साथियों का समूह सक्रिय है यहाँ पर किसी व्यक्ति, संस्था, दल, धर्म, आयु, लिंग आदि को महत्व न देते हुए सार्थक विचारों से रतलाम(भारत) के निवासियों के हित में कैसे कार्य किया जावे इस हेतु विभिन्न प्रकार के साथियों को जोडा जाता है अगर आपमें भी यह जज्बा है। तो आप भी इसके सदस्य बन सकते हैं।
रतलाम के पढे लिखे लोग जो निश्चित रूप से कई बार रतलाम को लेकर कुछ अच्छा करने की सोचते हैं यह मंच उन्हें आमंत्रित करता है कृपया अपने सुधारवादी विचारों को, मन में दबा न रहने दें, इस नये माध्यम का प्रयोग करते हुए उन्हें आज ही अपने जैसे ही विचार रखने वाले अन्य साथियों तक पहुँचावें। हमारा ईमेल पता है HamaraRatlam@gmail.com हम ऑरकुट/twitter/facebook के साथ ब्लाग पर भी उपलब्ध हैं।
कृपया गुगल पर हमारा
रतलाम या Hamara Ratlam सर्च करें।
जिंदगी जीने के सिर्फ दो ही तरीके हैं। एक- जो हो रहा है उसे होने दो, बर्दाश्त करते जाओ। और दुसरा - जिम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की। आज हम जागेंगे तो कल जग जागेगा।
अगर आप रतलाम को प्यार करते हैं तो अपने विचार जरूर भेजें।